कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को जबरन रास्ते में रोककर की छेड़खानी की हरकत
रुड़की। एक युवक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते में जबरन रोक लिया और छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा के परिचितों से भी युवक ने हाथापाई की। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
शामली (उत्तरप्रदेश) निवासी एक युवती प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए रुड़की में रह रही है। बृहस्पतिवार देर शाम वह कोचिंग से लौट रही थी। गणेश चौक के अंधेरी जगह पर एक युवक पीछे से आया और छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने के बाद भी जब वह नहीं माना तो उसने अपने कुछ परिचितों को फोन किया। इसके बाद युवक शराब की दुकान में छिप गया।
जब परिचितों ने युवक को दुकान से बाहर निकालकर पूछताछ की तो वह मारपीट करने लगा। इससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। इस बीच युवक धमकी देते हुए फरार हो गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी की पहचान कर ली गई। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी युवक जाहिद निवासी तेलीवाला, कोतवाली गंगनहर रुड़की पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।