उत्तराखंड

ऋषिकेश पुलिस ने राह चलती महिलाओं से पर्स लूटने वाले 2 शातिर लुटेरों को 1 देशी तमंचे व 1 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

ऋषिकेश। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने राह चलती महिलाओं से पर्स लूटने वाले 2 शातिर लुटेरों को 1 देशी तमंचे व 1 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार, कर उनसे घटना में प्रयुक्त चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।दोनों आरोपी लूट व चोरी के मामलों में अन्य थानों से भी कई बार जेल जा चुके हैं 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि1 जुलाई को किरण जोशी पत्नी विनोद जोशी निवासी ए-2209 आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली ऋषिकेश पर दी गई एक लिखित तहरीर में कहा कि 30 जून को वह अपनी सहेली रजनी गुसाईं के साथ मनसा देवी फाटक से आईडीपीएल अपने आवास आ रही थी ,उसका पर्स  सहेली रजनी गुसाईं के हाथ में था जैसे ही हम लोग मनसा देवी फाटक से पैदल चलकर कुछ दूरी पर आईडीपीएल की गली में पहुंचे, तभी पीछे से दो बाइक सवार लड़के आए तथा मेरी सहेली के हाथ से पर्स छीनकर मोटरसाइकिल से आईडीपीएल कॉलोनी की तरफ भाग गए, पर्स के अंदर सोने की कान की बाली, ₹1000 तथा आधार कार्ड था।

तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। महिला से पर्स छीनने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम बनाकर घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर घटनास्थलों के आसपास जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 80 सीसीटीवी कैमरे का गहनता से अवलोकन किया गया।

ज्ञात हुआ की महिला से पर्स लूट करने की घटना में शामिल दो अभियुक्त शूरवीर सिंह उर्फ पम्मा पुत्र दिनेश खत्री निवासी जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून एवं विकास पाल पुत्र दिनेश पाल निवासी जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून है ,जो इससे पूर्व भी कई बार चैन व मोबाइल लूट तथा चोरी की अन्य घटनाओं में जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *