Tuesday, September 26, 2023
Home ब्लॉग डब्ल्यूपीएल : अब महिला क्रिकेटरों पर भी धन वर्षा

डब्ल्यूपीएल : अब महिला क्रिकेटरों पर भी धन वर्षा

मनोज चतुर्वेदी
भारतीय महिला क्रिकेट में वूमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी के साथ एक नये युग की शुरुआत हो गई है। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा है कि अब देश की महिला क्रिकेटरों का कॅरियर लंबा खिच सकेगा। पहले जो खिलाड़ी रॉष्ट्रीय टीम में स्थान नहीं बना पाती थीं, वे कुछ साल खेलने के बाद क्रिकेट छोड़ देती थीं। प्रमुख वजह उनका आर्थिक रूप से आश्वस्त नहीं हो पाना था लेकिन यह लीग महिला क्रिकेटरों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएगी। साथ ही, राष्ट्रीय चयन के लिए ज्यादा प्रतिभाएं भी मिल सकेंगी जिससे देश में महिला क्रिकेट का स्तर उठेगा।

केरल के वायनाड जिले के चोयीमूला इलाके के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाली मिन्नु को ही लें। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। मिन्नु कहती हैं कि उन्होंने अपने जीवन में 30 लाख कभी देखे तक नहीं हैं और मैं इस समय अपनी भावनाएं व्यक्त करने की स्थिति में नहीं हूं। इससे यह तो समझ में आता ही है कि किस तरह कमजोर वर्ग से आने वाली खिलाडिय़ों की तस्वीर बदलेगी। खिलाडिय़ों की तकदीर बदलेगी तो वे अपना बेस्ट देने के लिए भी प्रेरित होंगी। खिलाडिय़ों की आर्थिक स्थिति सुधरते देख अन्य खिलाड़ी भी इस तरफ आकषिर्त होंगी। बेशक, महिला क्रिकेट को फायदा मिलेगा। पिछले दिनों आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाने वाली भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना इस नीलामी में सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ रुपये पाने वाली रहीं।

उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने खरीदा। इस लीग ने अपने पहले ही साल में 20 क्रिकेटरों को करोड़पति बना दिया है। इनमें 3.2 करोड़ रुपये पाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, 3.2 करोड़ पाने वाली इंग्लैंड की नेट श्राइवर शामिल हैं। करोड़पति खिलाडिय़ों में रिचा घोष, रेणुका सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने बेहद मुश्किलों से गुजर कर क्रिकेटर के तौर पर मुकाम हासिल किया है। रिचा सिलीगुड़ी से ताल्लुक रखती हैं। जब कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए जाती थीं, तो उनके पिता पैसों की कमी के चलते सस्ते होटल तलाशते थे। रिचा ने इस नीलामी से पहले एक कार्यक्रम में कहा कि नीलामी के बाद पिता को एक घर खरीद कर देना चाहती हैं। रिचा की तरह ही रेणुका ने भी मुश्किलों से गुजर कर मुकाम हासिल किया है।

हिमाचल के पारसा गांव से ताल्लुक रखने वाली रेणुका ने अपने पिता केहर सिंह को छोटी उम्र में ही खो दिया था। सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर काम करने वाली मां सुनीता ने वित्तीय दिक्कतों के बावजूद बेटी के सपनों को पूरा करने में हाथ  नहीं खींचा। रेणुका की क्रिकेट को लेकर दीवानगी ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया है। सही है कि इस लीग में अभी आईपीएल की तरह पैसा नहीं है पर इसकी लोकप्रियता के साथ खिलाडिय़ों की रकम में इजाफा होना लाजिमी है जिससे महिला क्रिकेट की शक्ल बदल सकती है। पहली वूमेंस प्रीमियर लीग की चार मार्च से शुरुआत होनी है। उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैचों का मुंबई के ब्रेबोर्न और डीवाय पाटिल स्टेडियम में आयोजन होगा। इसमें 20 मैच लीग के और एक एलिमिनेटर व फाइनल मैच होगा।

फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें भाग लेने वाली टीमों ने युवा खिलाडिय़ों को लेने पर जोर दिया है। यही वजह है कि इन टीमों ने 29 अनकैप्ड खिलाडिय़ों को खरीदा है। इनमें दो खिलाड़ी सोनम यादव और शबनम एमडी तो मात्र 15-15 साल की हैं लेकिन अनकैप्ड खिलाड़ी 34 साल की जसिया अख्तर भी हैं। कश्मीर के शोपियां की रहने वाली इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा है। भारतीय अंडर-19 टीम ने पिछले दिनों विश्व कप जीता है। फ्रेंचाइजियों ने इस टीम की खिलाडिय़ों को लेने में खासी दिलचस्पी दिखाई। इस टीम की नौ खिलाडिय़ों को खरीदा गया है। जिस तरह आईपीएल में खिलाडिय़ों को मिलने वाली रकम का कोई लॉजिक नहीं होता है, वह स्थिति यहां भी नजर आई।

अंडर-19 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली उपकप्तान श्वेता सहरावत को लखनऊ वॉरियर्स ने बेस प्राइज 10 लाख रुपये पर ही खरीदा। वहीं पेस गेंदबाज तीतास साधु को 25 लाख मिल पाए लेकिन विश्व कप जिताने में नेतृत्व करने वाली शेफाली वर्मा को हाथों-हाथ लिया गया और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें दो करोड़ में खरीदा। आईसीसी महिला विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज को इसका इनाम मिला। जेमिमा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में और रिचा को आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन इस विश्व कप में भारतीय टीम की अगुआई करने वाली हरमनप्रीत सिंह को मुंबई इंडियंस ने 1.8 करोड़ में खरीदा। भारतीय टीम में शामिल दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीद कर भारतीय खिलाडिय़ों में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बना दिया है। दीप्ति को उनकी ऑलराउंड क्षमता का इनाम मिला है।

RELATED ARTICLES

नए संसद भवन में हीरोइनों का जमावड़ा

नए संसद भवन में कामकाज की शुरुआत और महिला आरक्षण बिल पास होने के मौके पर नारी सशक्तिकरण के प्रदर्शन के लिए भाजपा और...

चीन के गायब होते मंत्री

श्रुति व्यास पहले विदेश मंत्री चिन गांग गायब हुए। आज तक उनका कोई अतापता नहीं है। अब चीन के रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू भी...

विपक्षी गठबंधन का तालमेल बिगड़ा है

अजीत द्विवेदी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अभी तक सब कुछ तय योजना के तहत होता दिख रहा था। एकदम परफेक्ट को ऑर्डिनेशन था और अगर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही मौजूद सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान...

लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया

उत्तराखण्ड में रोपवे निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा पोमा ग्रुप इनवेस्टर्स समिट में बड़ी कामयाबी उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री...

क्या आप भी अपना टूथब्रश बाथरूम में रखते हैं? जान लीजिए इसका हेल्थ पर क्या असर पड़ता है

कई लोग अपना टूथब्रश बाथरूम में रखते हैं। वह एक होल्डर रखते हैं जिसमें अपनी पूरी फैमिली मेंबर का ब्रश उसमें रखते हैं। आज...

एक हजार रुपये पाने के लिए विवाहिता बनी विधवा, पढ़े पूरा मामला

कानपुर। शादीशुदा होने के बाद भी महिलाओं के विधवा पेंशन उठाने का मामला सामने आया है। वित्तीय वर्ष 2023 के सत्यापन में ऐसी 24 महिलाएं...

सरकार बताएं, कितने सरकारी स्कूलों में शौचालय व पेयजल की सुविधा

हाईकोर्ट ने कहा, दो हफ्ते के भीतर दें शपथ पत्र मामले की अगली सुनवाई 12 अक्तूबर को नैनीताल। नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में शौचालय...

आईफोन 15 में ऐसे ट्रांसफर करें एंड्रॉयड फोन का डेटा, चुटकियों में हो जाएगा काम

नई दिल्ली। आईफोन 15 की लॉन्चिंग के बाद से लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। नया आईफोन खरीदने वालों में कई लोग ऐसे...

हाईवे पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी, दरिंदगी बताकर रो पड़ी पीड़िता

कुशीनगर।  पडरौना में हाईवे पर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी सोमवार को थाने में दरिंदों की दरिंदगी बताकर रो पड़ी और...

जोशीमठ आपदा के सभी जिलों में डेंजर जोन की तलाश के लिए बनेगी 7 सदस्यीय समिति

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल बोले समिति की रिपोर्ट आने पर भवनों को किया जाएगा सुरक्षित देहरादून। जोशीमठ में भूधंसाव की घटना के बाद अब...

साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 107 पाक जायरीनों का जत्था पहुंचा कलियर

रुड़की। साबिर पाक के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 107 पाक जायरीनों का जत्था रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचा। रुड़की से कड़ी सुरक्षा...

इस बार वायनाड़ से नहीं हैदराबाद आकर चुनाव लड़ो, राहुल गांधी को ओवैसी का चैलेंज

हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2024 का लोकसभा चुनाव वायनाड़ की बजाय उनके खिलाफ हैदराबाद से लडऩे की चुनौती...