रेसकोर्स क्षेत्र में युवक ने अपनी ही सहपाठी नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, युवक के चाचा ने भी शुरू की किशोरी से छेड़छाड़
देहरादून। रेसकोर्स क्षेत्र में एक स्कूल में पढ़ने वाले युवक ने अपनी ही सहपाठी नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद युवक के चाचा ने भी किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। शहर कोतवाली पुलिस ने किशोर व उसके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी के अनुसार उन्हें डाक के माध्यम से एक शिकायत मिली थी। एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी रेसकोर्स स्थित एक स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है। उसके साथ ही एक किशोर पढ़ता है जबकि किशोर का चाचा हर्षित भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
किशोर व उसका चाचा हर्षित कंबोज किशोरी को बहला फुसलाकर एक होटल में ले गया। दोनों को होटल में छोड़ने के बाद हर्षित वहां से चला गया, जबकि किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने किशोरी से यह भी कहा कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उससे शादी नहीं करेगा। अब किशोर बेटी के साथ बात नहीं कर रहा, जबकि उसका चाचा स्कूल में किशोरी को छेड़ता है और धमकी देता है कि यदि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह उसे स्कूल में बदनाम कर देगा। यह बात किसी को बताई तो वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा।
आरोपितों से परेशान होकर किशोरी ने जहर खा लिया जिसका इलाज दून अस्पताल में चला। आरोपितों के खौफ से किशोरी स्कूल भी नहीं जा पा रही है। शहर कोतवाल ने बताया कि आरोपित हर्षित व उसके भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।