रिलायंस रिटेल ने खोला देश का पहला सेंट्रो स्टोर
नयी दिल्ली । रिलायंस रिटेल ने सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत की। इस स्टोर को मध्य और प्रीमियम सेंगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।
राजधानी के वसंत कुंज में स्थित रिलायंस सेंट्रो स्टोर में 300 से अधिक स्वदेशी एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और 20 हजार से अधिक लाइफस्टाइल उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। यह स्टोर 75 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है।
रिलायंस स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी छूट भी प्रदान कर रही है।