मुस्लिम छात्राओं की संस्कृत के प्रति बढ़ रही रुचि, संस्कृत साहित्य में कर रहे पीएचडी
हरिद्वार। मुस्लिम छात्राओं की संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ती दिखाई दे रही है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में एक मुस्लिम छात्रा संस्कृत साहित्य में पीएचडी कर रही है। भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय से एक मुस्लिम छात्रा संस्कृत में आचार्य की पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर चुकी है। संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत साहित्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राम खंडेलवाल ने बताया कि उनके निर्देशन में अलकमा बानो मुस्लिम छात्रा पीएचडी कर रही है। उनका शोध कार्य डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के संस्कृत में अनुवादित ग्रंथों का समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर अध्ययन चल रहा है।
बताया कि अलकमा बानो पीएचडी करते हुए संस्कृत साहित्य में नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी ओर भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीके सिंह देव ने बताया कि उनके महाविद्यालय से 2017.18 में मुस्लिम छात्रा फरीन रानी संस्कृत साहित्य में आचार्य कर चुकी है। जो कि अब चमोली जनपद में सरकारी नौकरी कर रही है।