उत्तराखंड

उच्च शिक्षा मंत्री ने किया एनआईटी सुमाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास

श्रीनगर। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज एनआईटी सुमाड़ी पम्पिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया। यह महत्वकांक्षी पेयजल योजना शीघ्र पूरी कर दी जायेगी। इसके लिये शासन द्वारा 21.13 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। पेयजल योजना के पूरा होने से एनआईटी सुमाड़ी सहित आस-पास के गांवों को भरपूर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। जिससे लोगों की पेयजल संबंधी दिक्कतें दूर हो जायेगी। ढमका-चोपड़ा गांव मोटरमार्ग का औचक निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य शीघ्र पूर करने के निर्देश दिये।

सूबे स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिलकेदार में आज एनआईटी सुमाड़ी पम्पिंग योजना का शिलान्यास किया। डॉ0 रावत ने बताया कि एनआईटी सुमाड़ी पम्पिंग योजना क्षेत्र के लिये खासी महत्वपूर्ण है, जिसके लिये शासन द्वारा 21.13 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के द्वारा पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा। जिससे एनआईसी सुमाड़ी सहित क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। डॉ0 रावत ने बताया कि हर घर तक जल पहुंचाने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लाखों लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

क्षेत्र में पेयजल समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये डॉ0 रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में छह बड़ी पेयजल पम्पिंग योजनाओं का निर्माण शीघ्र किया जायेगा, जिससे क्षेत्र के 10 हजार परिवारों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जायेगा। इन पेयजल योजनाओं के शीघ्र पूरा होने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने ढमका से चोपड़ा गांव हेतु निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ0 रावत ने मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण के निर्देश विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

इस अवसर पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंदरवाल, भारत कुकरेती, विकास कुकरेती, विनय घिल्डियाल, पंकज सती, कुंजिका प्रसाद उनियाल, जगमोहन नेगी, सौरभ भारती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *