उत्तराखंड

हेलमेट मैन ऑफ इंडिया ने ड्रीमर्स के विद्यार्थियों को बताए हेलमेट के फायदे

देहरादून। हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के रूप में विख्यात राघवेंद्र सिंह पहुंचे देहरादून, यहां उन्होंने यातायात पुलिस की ओर से दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रा लि के विद्यार्थियों को हेलमेट से होने वाले फायदे गिनाए। पुलिस अधीक्षक, यातायात, आईपीएस अक्षय कौंडे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि जीवन बहुत ही मुश्किल से मिलता है, इसलिए इसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एक मित्र, नोएडा में काम करता था। उसका जन्म अपने माता पिता के विवाह के बीस साल बाद हुआ था और वह उनका इकलौता संतान था। एक हादसे में सिर्फ हेलमेट न होने के कारण उसकी जान चली गई।

राघवेन्द्र ने विद्यार्थियों को बताया कि मेरे मित्र के इस दुनिया में न रहने पर उसके माता पिता, जिनका उसके सिवाय कोई और बुढ़ापे का सहारा नहीं था, की स्थिति का आप सभी सिर्फ कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह मैने अपनी आंखों से देखा और तब से देश भर में घूम घूमकर लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करता हूं। इसके लिए बिना हेलमेट लगाए चालकों को अपने पास से आईएसआई मार्का हेलमेट देकर उनके साथ, उनके परिवारजनों के लिए उपहार देने की कोशिश करता आर।

पुलिस अधीक्षक यातायात कौंड़े ने कहा कि आम तौर पर लोग पुलिस चालान से बचने को हेलमेट या सीट बेल्ट लगाते हैं, जो पूरी तरह खुद को धोखा देने जैसा है। क्योंकि मौत को सिर्फ बहाना मिलना चाहिए। इसलिए, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन सभी के जीवन रक्षा के कवच के रूप में हमारी मदद करता है।

कौंड़े ने कहा कि वह लगातार देहरादून क्षेत्र के युवाओं को लगातार सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी मंतव्य से हेलमेट मैन राघवेंद्र सिंह को यहां आमंत्रित किया गया है, ताकि युवा और किशोर अपना दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाये। उन्होंने इसके साथ ही, बड़े वाहन चालकों और यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने का आह्वान किया।

दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रा लि के डायरेक्टर हरिओम चौधरी ने कहा कि उनका संस्थान देश और प्रदेश के विकास के लिए यथा शक्ति तथा यथा सम्भव प्रयास करता रहा है। उन्होंने आईपीएस कौंड़े और हेलमेट मैन राघवेन्द्र सिंह का संस्थान में स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों को हेलमेट लगाने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर, संस्थान के विद्यार्थियों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने का संकल्प लिया। साथ ही, ड्रीमर्स की ओर से विशेष तौर पर तैयार किए गए उच्च गुणवत्ता वाले 500 हेलमेट सहस्त्रधारा रोड पर बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

antalya bayan escort