तुर्की-सीरिया के भूकंप पीडितों को इमरजेंसी विसा देगा जर्मनी, तीन महीने के लिए होगा वैध
बर्लिन। जर्मनी के गृह मंत्री नैन्सी फैजर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनका देश तुर्किये और सीरिया के भूकंप पीडि़तों को तीन महीने का वीजा देगा। फेजऱ ने मीडिया को बताया कि यह आपातकालीन सहायता है।फेजर ने कहा कि हम जर्मनी में तुर्किश या सीरियाई परिवारों को अपने करीबी रिश्तेदारों को अपने घरों में आपदा क्षेत्र से लाने की अनुमति देना चाहते हैं। घातक भूकंप ने 25,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
फैजर ने कहा कि पात्र लोगों के पास ‘नियमित वीजा तीन महीने के लिए वैध’ हो सकता है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ संयुक्त पहल पीडि़तों को जर्मनी में ‘आश्रय खोजने और चिकित्सा उपचार प्राप्त करने’ की अनुमति देगी।बता दें कि तुर्की मूल के लगभग 2.9 मिलियन लोग जर्मनी में रहते हैं, जिनमें आधे से अधिक तुर्की राष्ट्रीयता रखते हैं। सीरियाई समुदाय भी बड़ा है और 924,000 होने का अनुमान है, क्योंकि पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने 2015 और 2016 में शरणार्थियों के लिए सीमाएं खोली थीं। 2014 में जर्मनी में 118,000 सीरियाई थे।