उत्तराखंड

गंगोत्री धाम में बर्फबारी के चलते पहाड़ियों ने ओढ़ी सफेद चादर, तापमान में गिरावट से धाम में पड़ रही कड़ाके की ठंड

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में बीते शनिवार रात से हल्की बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते जहां धाम से लगी पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं तापमान में गिरावट से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तीर्थपुरोहित माधव सेमवाल, मंदिर समिति कर्मचारी प्रेम बहादुर ने बताया कि बर्फबारी से तापमान काफी गिर गया है, जिसके चलते कडा़के की सर्दी महसूस हो रही है। दूसरी ओर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू के पास मलबा व पत्थर आने से अवरुद्ध कुछ देर बंद रहा।  मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी है। 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, शनिवार को देहरादून, मसूरी, विकासनगर सहित कई मैदानी इलाकों में बारिश हुई।

मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते शनिवार को गंगोत्री हाईवे पर 16 घंटे आवाजाही बंद रही। हालांकि छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्ट किया गया था लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की करीब 12 किमी लंबी लाइन लगी रही। गंगोत्री हाईवे पर धरासू में हाईवे चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिर गया था। शनिवार को प्रशासन की ओर से छोटे वाहनों को कल्याणी फेडी धरासू तराकोट मार्ग से भेजा गया लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पाई। इसके चलते हाईवे के दोनों तरफ बड़े वाहनों की लाइन लगी रही। यहां करीब दोनों ओर 12 किमी तक वाहनों की कतार लगी रही।चौड़ीकरण काम में लगी एजेंसी ने शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाद हाईवे से मलबा व बोल्डर हटाने का काम शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *