राजकीय महाविद्यालय नैनबाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन की पूर्व संध्या पर स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सात दिवसीय शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने मसरास व आसपास के चार-पांच गांव में स्वच्छता, नशा मुक्ति व मतदाता जागरूकता आदि से संबंधित रैली नुक्कड़ नाटक व जागरूकता अभियान का आयोजन किया ।इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्रा ने मसरास गांव में एक ऐसे परिवार को चिन्हित किया जिसमें बच्चों की मां बहुत अधिक नशा करती हैं । एवं अपने बच्चों को भी नशे के लिए बाध्य करती हैं।
डॉक्टर दिनेश चंद्रा के समझाने पर उन्होंने अगले दिन से नशे में कमी की व अपने बच्चों को नहलाकर साफ कपड़ों में स्कूल भेजा । उनके बच्चे कक्षा 4 व कक्षा 2 के छात्र हैं। वे प्राथमिक विद्यालय मसरास में पढ़ते हैं और पढ़ाई में अच्छे हैं। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के एनएसएस इकाई द्वारा इस परिवार पर आगे भी नजर रखी जाएगी और बच्चों की पढ़ाई की बेहतरी हेतु सभी प्रयास किए जाएंगे । महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्रा, भुवन चंद्र डिमरी व अनिल नेगी इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरण किए।