उत्तराखंड

CM धामी ने किया दून विश्वविद्यालय में डॉ नित्यानंद हिमालयन रिसर्च एंड स्टडी सेंटर लोकार्पण

 देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर नित्यानंद स्वामी की स्मृति में दूंन विश्वविद्यालय में डॉ नित्यानंद हिमालयन रिसर्च एंड स्टडी सेंटर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया।  कार्यक्रम में प्रदेश भर के बुधुजीवियों ने शिरकत की इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन व हिमालय पर शोध में नित्यानंद स्वामी की अहम भूमिका रही है उन्होंने अपने आप को पूरी तरह उत्तराखंड के लिए समर्पित कर दिया था आज उनके नाम पर इस शोध संस्थान अनावरण हुआ है ये उनको सच्ची श्रद्धांजलि है ।

वहीं दूंन विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने कहा कि आज हमारे विश्वविद्यालय के लिए आज एक बहुत ही बड़ा दिन है और उसका सबसे बड़ा कारण है हम लोगों ने उत्साह के साथ इस को मनाया कि डॉक्टर नित्यानंद की स्मृति में जो हिमालयन शोध एवं अध्ययन केंद्र का लोकार्पण किया ये नित्यानंद स्वामी को हमारी तरफ से श्रधांजली है ।

आपको बता दे कि इस शोध केंद्र में एक बहुत बड़ा ऑडिटोरियम , क्लास रूम्स व हिमालय म्यूजियम के लिए स्थान है और इसके साथ ही इस शोध केंद्र में महिला वैज्ञानिकों को बढ़ावा मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *