मुख्यमंत्री ने किया अक्षय पात्र एकीकृत रसोई का उद्घाटन, 500 राजकीय विद्यालयों के 35 हजार छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित
शिक्षा मंत्री बोले, स्कूली बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन
प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को पहुंचाया जायेगा मध्याह्न भोजन
शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आज सुद्धोवाला में राज्य की सबसे बड़ी एकीकृत रसोई का विधिवत् शुभारम्भ कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। डॉ0 रावत ने बताया कि राज्य में पांच लाख से अधिक बच्चों को सरकार द्वारा मध्यान भोजना उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूलों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का विचार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय का था। जिन्होंने मध्याह्न भोजन योजना का शुभारम्भ किया। डॉ0 रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आज राज्य में दूसरी एकीकृत रसोई की शुरूआत की गई है, इससे पहले गदरपुर में एकीकृत रसोई का संचालन शुरू कर दिया गया है। डॉ0 रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत अक्षय पात्र रसोई के माध्यम से प्रथम चरण में दून व आसपास के 120 सरकारी विद्यालयों के 15 हजार 500 छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जबकि अगले छह माह में अक्षय पात्र रसोई के माध्यम से राज्य के 500 सरकारी विद्यालयों के 35 हजार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक होगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही डोईवाला, रूड़की, काशीपुर में भी एकीकृत रसोईयां शुरू की जायेगी।
ताकि प्रदेश का कोई भी बच्चा भूख की वजह से स्कूल न छोड़े। डॉ0 रावत ने बताया कि एकीकृत रसोई के लिये हंस फाउंडेशन द्वारा रूपये 60 करोड़ जबकि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा रूपये 53 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। डॉ0 रावत ने बताय कि राज्य सरकार एक से लेकर बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क किताब, बस्ता, उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही स्कूलों में हर प्रकार की व्यवस्था कर रही है ताकि बच्चों को पठन-पाठन ेमें कोई परेशानी न हो। डॉ0 रावत ने बताया कि एक माह में 22 लाख बच्चों को निःशुल्क दवा उपलब्ध की गई। स्कूल खुलने पर बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा साथ ही उन्हें मुफ्त दवा भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र रसोई के माध्यम से जिस विद्यालय में मध्याह्न भोजन की दिया जायेगा उसका शुभारम्भ स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा किया जायेगा। इस दौरान प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं एक स्थानीय पत्रकार भी मौजूद रहेगा ताकि जन सहभागिता से इस काम को पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर हंस फाउण्डेशन की संस्थापक माता मंगला, भोले महाराज, अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन चंचलापति दास, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डे, विधायक सहदेव पुण्डीर, मुन्ना सिंह चौहान सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।