चमोली: नारायण बगड़ में देर रात्रि हुआ हादसा, SDRF ने किया रेस्क्यू
चमोली। देर रात्रि SDRF को पुलिस चौकी गोचर द्वारा सूचना मिली कि नारायणबगड़ के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय SDRF रेस्क्यू टीम के साथ बिना समय गवाए तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटना नारायणबगड़ से 3 किमी पहले की है, जहाँ एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया, व गंभीर रूप से घायल हो गया।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में गिरे व्यक्ति तक अपनी पहुँच बनाई। तत्पश्चात घायल व्यक्ति को सांत्वना देने के उपरांत स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।
घायल व्यक्ति का विवरण :-
रोहित बिष्ट पुत्र प्रताप बिष्ट निवासी ग्वालदम, उम्र 25 वर्ष