सीएम योगी आज गोरखपुर में लोगों को बताएंगे ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ की खूबियां
उत्तर प्रदेश। निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ सुनिश्चित करने के अभियान पर हैं। अलग-अलग शहरों में निरंतर हो रहा प्रबुद्ध सम्मेलन इसी अभियान का हिस्सा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रविवार को गोरखपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन कर लोगों को निकाय स्तर पर भी समान विचारधारा की सरकार की खूबियां बताएंगे।
दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी के हाथों महानगर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर समेत 950 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री शनिवार की देर शाम गोरखपुर पहुंचे। गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन-पूजन और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधिस्थल पर मत्था टेकने के बाद के मुख्यमंत्री ने अफसरों से रविवार के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। रविवार को मुख्यमंत्री सुबह से शाम तक शिक्षा, खेल, विकास एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।