श्रद्धा हत्याकांड- आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुआ शुरू
दिल्ली- एनसीआर। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट रोहिणी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा में पुलिस आफताब को अस्पताल लेकर पहुंची थी। श्रद्धा वालकर हत्या की जांच में जुटी एसआईटी को अब तक महरौली के जंगल और गुरुग्राम की झाड़ियों से 25 से 30 हड्डियां मिली हैं, जिसमें जबड़ा भी शामिल है। एसआईटी ने इन्हे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने करीब 50 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, इसमें श्रद्धा के दोस्त, आफताब के दोस्त, दोनों के कॉमन दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं। लेकिन अब तक पुलिस को कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है।
दिल्ली के एक युवक ने ही इस मोबाइल को ओएलएक्स पर खरीदा था। युवक ने बताया कि आफताब ने उसे मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था। इसके बाद उसने भी इस मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था। मोबाइल को सीलबंद कर महरौली थाने में रखा हुआ है। जल्द ही मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, फोन कई बार फॉर्मेट हो गया है। ऐसे में फोन से डिलीट हुई बातों का पता लगाना मुश्किल है। आफताब ने सिम भी नया लिया था। उसने पुराने नंबर का ही नया सिम लिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बंबल डेटिंग एप की शुरुआती रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है।