भारत ने 11 साल बाद बनाई विश्व कॉर्फबाल चैंपियनशिप में जगह
बैंकॉक। भारतीय कोफऱ्बॉल टीम ने एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप 2022 में पांचवां स्थान हासिल करके विश्व चैंपियनशिप के लिए 11 साल बाद चलीफाई कर लिया है। भारत ने आईकेएफ एशिया-ओशिनिया कोफऱ्बॉल चैंपियनशिप के अपने आखिरी मैच में जापान को 12-10 से हराया।
भारत की चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 18-8 की हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हालांकि टीम ने वापसी करते हुए जापान (15-10) और मेज़बान थाईलैंड (16-9) को शिकस्त दी। चीनी ताइपे से 11-36 से हारने के बाद भारत ने इंडोनेशिया को 25-8 से हराकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अंतरराष्ट्रीय कॉर्फबॉल संघ (आइकेएफ) के सौजन्य से आयोजित विश्व चैंपियनशिप ताइपे में 20 से 29 अक्टूबर 2023 तक खेली जाएगी। भारत 11 साल बाद विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा, जबकि इससे पहले उसने 2011 में इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी।