पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने की एस राजू की गिरफ्तारी की मांग
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए यूकेएसएसएससी वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच में आयोग के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया है। ऐसे कांग्रेस पार्टी ने इसे अधूरा न्याय बताते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के नाम भी सामने आने चाहिए जिन्होंने एस राजू के कहने के बाद भी इस मामले में कार्यवाही नहीं की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एसटीएफ की इस कार्रवाई को बड़ा कदम बताते हुए इसे कांग्रेस की जीत बताया है।
उन्होंने कहा कि उपनेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने इस विषय को विधानसभा में उठाया था और तत्कालीन संसदीय कार्य मंत्री रहे प्रकाश पंत ने इस मामले में सरकार की ओर से बयान दिया था कि टेंपरिंग ऑफ कॉपी हुई है लेकिन दुर्भाग्य से संसदीय कार्य मंत्री रहे प्रकाश पंत का निधन हो जाता है और इस मामले में कार्रवाई रुक जाती है। उन्होंने कहा कि आज यूकेएसएसएससी के चेयरमैन रहे आरबीएस रावत की गिरफ्तारी हुई है जो कि बड़ा कदम है, अब देखना होगा कि सरकार इस में पैरवी सही तरीके से करती है या नहीं।