उत्तराखंड

ज्वालापुर क्षेत्र में अपहरण के खुलासे पर पुलिस को सामाजिक संगठनों ने दी सलामी

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र से आठ माह के शिवांग के अपरहण के मामले का खुलासा कर बच्चे को बरामद करने पर पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुरानी सब्जी मंडी चौक के प्रांगण में पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए पुलिस को सलामी दी। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बेहतरीन काम किया है।

इस प्रशंसनीय कार्य से आम जनता द्वारा पुलिस विभाग के प्रति एक नया विश्वास कायम हुआ है। इस दौरान व्यापारी नेता राजेश खुराना, सुंदरलाल राजपूत, रवि कुमार सब्बरवाल, कुलदीप खन्ना, दिनेश कोठियाल, राधेश्याम रतूड़ी, सोमराज शर्मा, प्रदीप कुमार, कुंवर सिंह मंडवाल, तारकेश्वर प्रसाद, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे। इस दौरान सभी लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब जिले में से क्राइम का खात्मा हो जाएगा, साथ ही जिले को नशा मुक्त करने का पुलिस द्वारा जो सफल प्रयास किया जा रहा है, वह भी जल्द ही सफल साबित होगा, और जिला नशा मुक्त होकर स्वच्छ भारत की दिशा में अग्रसर होगा। पुलिस द्वारा जिले में बढ़ते नशे के कारोबार से लेकर तस्करी, और क्राइम जैसे मामलों से छुटकारा दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *