क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका, 2027 तक पाक के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा झटका देने वाली खबर आ रही है। पिछले 10 सालों से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। अब अगले 5 सालों तक भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज होना मुमकिन नहीं है।
जानकारी के अऩुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2023 से 2027 तक के लिए अपना प्रोगाम जारी कर दिया है। आने वाले 5 वर्षों में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी।
बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को भविष्य का जो प्रोगाम बताया है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अगले साल ही पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगा। इसके बाद 2025 में भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा।