कनाडा में सिख लडक़ी का गोली मारकर कत्ल, टारगेट किलिंग की आशंका
टोरंटो। कनाडा में 21 साल की कनाडाई सिख लडक़ी का गोली मारकर कत्ल कर दिया गया। इस वारदात को गैस स्टेशन के बाहर अंजाम दिया गया। रात 10:40 बजे क्रैडिटव्यू-ब्रिटेनिया रोड्स इलाके में पैट्रो कनाडा गैस स्टेशन पर परमप्रीत कौर नामक लडक़ी को हमलावरों ने 1 से ज्यादा गोलियां मारी गईं।
पील रीजनल पुलिस के अधिकारी के मुताबिक घायल अवस्था में लडक़ी को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस वारदात को टारगेट किलिंग से जोडक़र देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी सरी के एक हाई स्कूल की पार्किंग में 18 साल की भारतीय मूल की सिख स्टूडेंट महकप्रीत सेठी को तेजधार हथियार से कत्ल कर दिया गया था।