देहरादून। नौकरी के लिए ऑनलाइन साइट पर प्रोफाइल बनाने वाला युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने ऑनलाइन प्रोडेक्टर बेचकर कमाई का झांसा देकर पीड़ित से 1.34 लाख रुपये ठग लिए।
राजपुर थानाध्यक्ष जिनेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अमित कुमार अग्रवाल निवासी द्रोण वाटिका, सहस्रधारा रोड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। कहा कि उनके बेटे शुभम ने दो नवंबर को लिंकडिन साइट पर एकाउंट बनाया। एकाउंट नौकरी पाने वाली श्रेणी में बनाया गया। चार नवंबर को दिति कुमारी नाम की महिला ने संपर्क किया। कहा कि उन्हें पार्ट टाइम नौकरी करने पर घर बैठे 18 से 20 हजार रुपये महीना मिलेंगे। उसे एक लिंक देकर उस पर ज्वाइन करने को कहा गया। पीड़ित ने दिए गए पोर्टल पर अपना एकाउंट बनाया।