उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर निवासी युवक की टोंस नदी में डूबने से हुई मौत
देहरादून। दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए छात्र की टोंस नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हिमांशु (17 वर्ष) निवासी सेदनकला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
नदी में नहाने गए थे छात्र
थानाध्यक्ष प्रेमनगर दीपक रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह ग्राफि एरा अस्पताल से एक छात्र की मृत्यु की सूचना मिली थी। जांच के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि हिमांशु बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ प्रेमनगर में टोंस नदी में नहाने के लिए गया था।
बीटेक फर्स्ट इयर में पढ़ता था छात्र
नदी में डूबने से वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु तुलाज इंस्टीट्यूट में बीटेक फर्स्ट इयर का छात्र था।