उत्तराखंड के मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, मॉर्डन मदरसे विकसित करने के लिए उठाया गया कदम
देहरादून। उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं, जिसके यह मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बड़ा कदम उठाया है।
बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं। और उन 103 मदसरों में से हमने 60 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।
ये होगी खासियत
इन 60 मॉर्डन मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा।
एनसीआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी।
फजर की नमाज के बाद से आठ बजे तक सामान्य मदरसे की तरह चलेंगे।
08 बजे से 02 बजे तक सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड में मदरसों को रजिस्ट्रर कराया जाएगा।
अंग्रेजी मीडियम की तर्ज इन मदरसों को चलाया जाएगा।
हर संप्रदाय के बच्चे भी इन मदरसों में शिक्षा ले सकेंगे।