उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों का भारतीय फुटबॉल टीम के लिए हुआ चयन
देहरादून। उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम के लिए हुआ है। खेल प्रेमियों ने इस पर हर्ष जताया है। चारों खिलाड़ी 11 से 18 नवंबर तक केरल के कोच्चि में होने वाली एशिया/ओसियानिया ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। टीम में उत्तराखंड से सोवेंद्र सिंह (कप्तान), शिवम सिंह नेगी, आकाश सिंह, साहिल शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में 10 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
उत्तराखंड के इन चारों खिलाड़ियों का भारतीय फुटबॉल में चयन होने पर न केवल इनके परिजन खुशी जाहिर कर रहे है, बल्कि आस- पास से लेकर उत्तराखंडवासी भी इनकी इस कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे है। उत्तराखंड के यह चारों बच्चे भले ही अलग- अलग परिवार से है, लेकिन फिर भी सभी इन्हें अपना बच्चा समझ अपना आशीर्वाद और प्यार इन पर लुटा रहे है। केरल के कोच्चि में होने वाली एशिया/ओसियानिया ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में यह चारों भाग लेंगे, यहां पर भी यह अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम और रोशन करें, इसके लिए सभी प्रार्थना कर इनको अपना आशीर्वाद दे रहे है।