उत्तराखंड

चंपावत को पर्यटन शहर बनाने के लिए मास्टर प्लान हो रहा तैयार, सीएम धामी की घोषणाओं पर हुआ काम शुरू

देहरादून। चंपावत से विधायक बनने के बाद सीएम धामी ने वहां को लेकर की गई सभी घोषणाओं पर काम शुरू कर दिया है। सचिवालय में अधिकारियों की बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि चंपावत को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए सरकार मास्टर प्लान तैयार करेगी। इसके लिए एक परामर्शदाता नियुक्त किया जाएगा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा जिम कार्बेट ट्रेल विकसित करने के लिए डीएफओ को शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा है। सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा तय करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग से संबंधित घोषणाओं के लिए अधिकारियों को प्रथम चरण और दूसरे चरण के लिए सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट ट्रेल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए डीएफओ शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजे। मुख्य सचिव ने चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाए।

मुख्य सचिव ने शारदा नदी से भूमि कटाव रोकने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग के तहत मंच उप तहसील को शीघ्र क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए। धर्मस्व विभाग को पूर्णागिरी, देवीधुरा व गोलज्यु मंदिर कॉरिडोर विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने कहा है। इस कॉरिडोर के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। सैनिक कल्याण विभाग को बनबसा में सैनिक स्मारक का निर्माण भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव दिलीप जावलकर, अरविंद सिंह ह्यांकी, रविनाथ रमन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

antalya bayan escort