सोशल मीडिया अपराधों पर शिकंजा कसने में पुलिस हो रही नाकाम, महिलाओं की फोटो से छेड़छाड़ कर मांगी जा रही रंगदारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराधों पर शिकंजा कसने में पुलिस लगातार नाकाम हो रही है। दिल्ली में एक बार फिर सोशल मीडिया पर युवती की मॉर्फ्ड फोटो को पोस्ट कर रंगदारी का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उनसे 20 हजार रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देनें पर आरोपी ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला को सोशल मीडिया पर देखा और उसे पसंद करने लगा। इसके बाद उसने पीड़िता की तस्वीरों का उपयोग करके एक फर्जी प्रोफाइल बनाया और उसे धमकी देना शुरू कर दिया।