उत्तराखंड

नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की नदियों में मशीनों से खनन करने पर लगाई रोक

देहरादून। नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की नदियों में मशीनों से खनन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के बाद इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, कोर्ट ने सचिव खनन से पूछा है कि वन विकास निगम की वेबसाइट पर प्रति कुंतल रॉयल्टी 31 रुपये और प्राइवेट खनन वालों की वेबसाइट पर 12 रुपये प्रति कुंतल कैसे है?

कोर्ट ने वन विकास निगम को 12 जनवरी तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जिलों के डीएम को नदी तल पर खनन के लिए लगी मशीनों को सीज करने के भी आदेश दिए। मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी।

One thought on “नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की नदियों में मशीनों से खनन करने पर लगाई रोक

  • I am really impressed along with your writing talents and also with the structure to your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *