हिंदू इंटरनेशनल कॉलेज में फोटोग्राफर्स के परिवार और बच्चों ने मिलकर किया वृक्षारोपण
देहरादून। आज दिनांक 30 जुलाई 2023 को हरेला पर्व के उपलक्ष में हिंदू इंटरनेशनल कॉलेज में देहरादून फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा फोटोग्राफर्स के परिवार एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून एवं अनिल गोयल प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी रहे। एसोसिएशन ने इस आयोजन में महिला शक्तियों और बच्चों से वृक्षारोपण करवा कर पर्यावरण और शहर को साफ रखने की पहल करी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष कुलवीर त्यागी, उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह,सह सचिव जोगेश खन्ना, कोषाध्यक्ष परमित सिंह खुराना, उप सचिव अनिल प्रजापति, कोर कमेटी सदस्य विनोद सिंह रावत, अखिलेश काला, संजय, विकास कपूर, शिशुपाल रावत, राकेश डोभाल, अवनीश आर्य, गुलजार सिंह, सोनू, विकास तोमर, दीपक पयाल, परविंदर बेदी, अनिल, नितेश अग्रवाल, प्रदीप, संतोष, भारत ओबरॉय, प्रकाश गोसाई एवं संस्था के सदस्य उपस्थित थे।