हिमाचल में हो रही झमाझम बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ने से प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक
हिमाचल। प्रदेश की राजधानी शिमला समेत पूरे राज्य में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिले में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी रहा। जबकि रोहतांग दर्रा, बारालाचा, घेपन पीक, नीलकंठ, कुगती जोत, लेडी ऑफ केलांग आदि चोटियों पर बर्फबारी हुई है। स्पीति में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। अक्तूबर माह के दूसरे पखवाड़े में ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी से घाटी में ठंड ने दस्तक दी है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल दिए हैं। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है।
सोमवार रात से हो रही बारिश से ढालपुर में देवलुओं पर कहर बरपाया है। देवी-देवताओं के अस्थायी शिविरों में पानी घुस गया। ऐसे में कई देवलुओं को रात भर टेंटों में दुबककर रहना पड़ा है। बारिश के चलते ढालपुर का मैदान दलदल बन गया है। कीचड़ के चलते रथयात्रा में भी परेशानी हो सकती है। बारिश के चलते दशहरा की छठी सांस्कृतिक संध्या को 12 बजे के बजाय 11:30 बजे ही बंद करनी पड़ी।