रूद्रनाथ से ट्रेकिंग के लिए निकला एक दल मौसम खराब होने के चलते लाल माटी के पास फंसा
चमोली। रूद्रनाथ से ट्रेकिंग के लिए निकला एक दल मौसम खराब होने के चलते लाल माटी के पास फंस गया है। ट्रेकिंग दल में कुल सात लोग हैं। जिनमें रांसी गांव के चार स्थानीय लोग व तीन बंगाली पर्यटक हैं।
एक बंगाली पर्यटक की मौत और दो बीमार
स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गयी है और दो पर्यटकों का स्वास्थ्य भी खराब है। डीएफओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी को जब इसकी सूचना दी गयी तो उन्होंने बताया पनार से वन विभाग की एक टीम को घटना स्थल के लिये रवाना किया गया है। वहीं विगत दो अक्टूबर को रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रेक पर बंगाल का 10 सदस्यीय दल ट्रेकिंग के लिए गया था। दल के आठ सदस्य तो सुरक्षित केदारनाथ लौट आए, लेकिन दो सदस्य बर्फ के बीच ट्रैक पर फंसे रह गए थे। इनमें से एक ट्रेकर की ठंड के कारण मौत हो गई थी और एक को रेस्क्यू कर लिया गया था। दोनों ट्रेकर केदारनाथ से लगभग छह किमी दूर फंसे थे।
खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण शव नहीं लाया जा सका